Fighter Plane Crash: Madhya Pradesh में 2 Plane हुए दुर्घटनाग्रस्त | Airforce | Rajasthan | IAF

2023-01-28 1

मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गया है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था.

#MadhyaPradesh #IAF #PlaneCrash #HWNews #IndianAirForce #mirage2000indianairforce #FighterJet #Jets #Collide #Sukhoi #Mirage #Collision